नागपुर: 43 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1034 हो गई है। सोमवार को पॉजिटिव आए सैंपलों में 20 की नीरी में, 10 की एम्स में और 9 मेयो में जांच हुई है।
एम्स के दस में से 5 व निजी लैब में 4 सैंपलों की जांच रिपोर्ट रविवार देर शाम सामने आई हैं। सोमवार को पॉजिटिव आए सैंपलों में 9 राजनगर क्वारंटाइन सेंटर के हैं।
इनमें 7 नाईकतालाब बांग्लादेश, 2 चंद्रमणिनगर के मरीज हैं। 2 आरपीटीएस सेंटर में क्वारंटाइन एसआरपीएफ के जवान हैं। 3 रवि भवन में क्वारेंटाइन 1 आर्यानगर, 1 रामेश्वरी स्थित झंडीवाला लेआउट और 1 हुडकेश्वर रोड स्थित सावरबांधे हॉल के समीप का मरीज है। नीरी में पॉजिटिव आए 20 सैंपल पांचपावली, होटल ओरिएंट ग्रैंड और होटल प्राइड में क्वारंटाइन मरीजों के हैं। एमस में रविवार देर रात पॉजिटिव आए 5 सैंपल वीएनआईटी में क्वारंटाइन नाईकतालाब के 4 और नरसाला के एक मारज के हैँ। इसके साथ ही सोमवार देर शाम निजी लैब में पॉजिटिव आए 4 सैंपल उमरीग्राम, जयताला, रिधोरा काटोल, इतवारी के मरीजों के हैं।