विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स ने देश के आजादी का “अमृत महोत्सव” के तहत चेंबर के प्रांगण में चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) के हस्ते सदस्यों की उपस्थिती में तिरंगा झंडा फहराकर हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया।
इस सुअवसर पर सर्वप्रथम चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने चेंबर प्रांगण झंडा वंदन कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। आगे उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिक बहुत सौभाग्यशाली है कि देश आजादी के अमृत वर्ष महोत्सव में शामिल होने का सुअवसर मिला। हमारे देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतीवीरों एवं वीरांगनाओं को नमन करते हुये उनकी कुर्बानी और बलिदानों को हमेशा याद रखना चाहिये और देश को आर्थिक रूपसे और अधिक सशक्त एवं विकसित करने हेतु व्यापार में वृद्धि करते हुये सहयोग करना चाहिये।
चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने कहा कि साथ ही चेंबर सरकार से निवेदन करता है कि देश व्यापार में वृद्धि करने के लिये व्यापार सहयोगी नीति नियम बनाये ताकि हम व्यापारियों को व्यापार करने में सरलता हो और हम देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग कर सके।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, सचिव-रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा, कार्यकारिणी सदस्य, अॅड. निखिल अग्रवाल, महेशकुमार कुकडेजा, मनोज लटुरिया, मोहन चोईथानी, राकेश गांधी, चंदुमल अमेसर, सतीष मिरानी, सलीम अजानी, प्रशांत चैधरी, योगेश भेाजवानी, रमेश लालवानी, जुगल शर्मा, हरमनजीत सिंग बावेजा, जगदीश तोतला, राहुल जैन, गौरव कोठारी, अॅड. अदिती वजुरकर, अशोक आहुजा, विजय चांडक, यश वर्मा एवं व्यापारी उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव रामअवतार तोतला ने दी।