एम.एस.डी.सी.एल. द्वारा श्री नारायण आमझरे (Supritendent Eng. Rural, MSEDCL) के लिये आयोजित विदाई कार्यक्रम विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष व ऊर्जा समिती के संयोजक श्री फारूकभाई अकबानी ने चेंबर की ओर से दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर उनके कार्यकाल में व्यापारियों को सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया। साथ ही नए सुपरिटेन्डेंट इंजीनियर, ग्रामीण श्री अविनाश सहारे का दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया।
श्री फारूकभाई ने श्री नारायण आमझरे को उनके कार्यकाल में एम.एस.डी.सी.एल. द्वारा व्यापारियों को सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया। नए सुपरिटेन्डेंट इंजीनियर, ग्रामीण श्री अविनाश सहारे से चर्चा करते हुये वर्तमान में गर्मी का सीजन शुरू है
इस माह में रमजान, अक्षय तृतीया एवं अन्य त्यौहार आने वाले है तथा शादियों का सीजन भी शुरू है। उन्होंने से श्री अविनाश से बिजली विभाग द्वारा आने वाले त्यौहारों को देखते हुये लोडशेडिंग न करने एवं बिजली व्यवस्था को सुचारू रखकर आम का निवेदन किया।
इस अवसर पर सर्वश्री – उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, कार्यकारणी सदस्य – गजानंद गुप्ता एवं सलीम अजानी ने कार्यक्रम में भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने दी।