विदर्भ के 13 लाख व्यापारीयों की अग्रणी संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स द्वारा रंगो के त्यौहार होली के उपलक्ष में 29 मार्च 2022 को हाॅटेल द्वारकामाई, गणेशपेठ, नागपुर में “गीतों भरी शाम – होली के नाम” संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने श्री गणेश भगवान की स्तुती एवं माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।
चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन प्रकाश मेहाड़िया ने अपने संबोधन में व्यापारी भाईयों को होली के साथ-साथ नवरात्री, गुड़ी पाड़वा, चेट्रीचंड एवं रमजान पर्व की बधाई देते हुये कहा कि चेंबर हमेशा अपने व्यापारियों के व्यापारिक हितार्थ के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिये समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में आज का संगीतमय कार्यक्रम व्यापारियों के लिये आयोजित किया है। उनके द्वारा सभी गायक कलाकारों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मनोरंजन समिती के संयोजक श्री अर्जुनदास आहुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य अपने व्यापारियों के मानसिक तनाव कम करते हुये उनका मनोरंजन कर व्यापार के लिये प्रोत्साहित करना है। आज के कार्यक्रम की विशेषता है आज के गायक व श्रोता व्यापारी ही है। व्यापारी भाई अपनी कला का प्रदर्शन करते हुये अपने व्यापारी भाईयों का मनोरंजन करेंगे।
कार्यक्रम की शुरूआत में चेंबर के 13 लाख व्यापारियों की ओर से श्रीमती रजनी शर्मा द्वारा हमारे देश की स्वर कोकिला एवं भारतरत्न स्वर्गीय लताजी मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुये – एक प्यार का नगमा है’ गीत गाकर की। श्री अर्जुनदास आहुजा, श्री फारूकभाई अकबानी, श्री संदीप जोतवानी, श्री महेश लालवानी, श्री अशोककुमार गांधी, श्री कमलेश टहिल्यानी, श्री धर्मेन्द्र आहुजा, श्री चंदन वाधवानी, श्री उमेश पटेल, श्रीमती भावना लालवानी, श्रीमती रजनी शर्मा, श्रीमती विम्मी मेघराजानी, श्रीमती प्रणाली मुंदडा(मंत्री) व कुमारी वैष्णवी मुंदडा ने -दिल बेकरार सा है, जुल्मी संग आँख लड़ी, अजीब दास्तां है यह, तेरी झलक, पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, हमको हमीं से चुरा लो, जय-जय शिवश्ंाकर, गुलाबी आंखे जो तेरी देखी, बेकरार करके यूं हमे ना जाइए, यारी है ईमान मेरा, याद किया दिल ने, हंसता हुआ नुरानी चेहरा, आदि एक से बढ़कर एक मधुर गीतों की प्रस्तुती कर को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु मनोरंजन समिती के संयोजक श्री अर्जुनदास आहुजा के नेतृत्व में सहसंयोजक श्री संतोष काबरा, चेंबर के कोषाध्यक्ष श्री सचिन पुनियानी, सदस्य – श्री मोहन चोईथानी, श्री दीपक अग्रवाल, सी.ए. संदीप जोतवानी, सी.ए. महेश लालवानी, श्री उमेश पटेल ने अथक प्रयास किये।
कार्यक्रम के आयोजन में सौजन्य के रूप में – सी.ए. रितेश मेहता, सी.ए. संदीप जोतवानी, सी.ए. यश वर्मा, सी.ए. उमंग अग्रवाल, श्री दौलत कुंगवानी, श्री अनिल माखीजानी, श्री सुभाष मंगतानी ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन मनोरंजन के समिती सहसंयोजक श्री संतोष काबरा ने किया तथा आभार प्रदर्शन सचिव श्री रामअवतार तोतला ने किया।
इस अवसर पर प्रमुखता से चेंबर के सर्वश्री-अध्यक्ष- अश्विन प्रकाश मेहाड़िया, पुर्व अध्यक्ष – प्रफुलभाई दोशी, उपाध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, फारूकभाई अकबानी,स्वप्निल अहिरकर, सचिव – रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा, गोपी किसन सोनी, प्रभाकर देशमुख, ज्ञानेश्वर रक्षक, सी.ए. गिरीष मुंदडा, विजय केवलरामानी, मोहन गट्टानी, राकेश गांधी, अॅड.निखिल अग्रवाल, मनोज लटुरिया, आनंद मेहाड़िया, योगेश भोजवानी, अभय अग्रवाल, गजानंद गुप्ता, सुर्यकांत अग्रवाल, सलीम अजानी, प्रकाश हेडा, मनोहरलाल गुप्ता, ओम चोखानी, चंदुमल अमेसर, महेश कुकडेजा, राकेश आहुजा एवं सदस्यों ने बड़ी मात्रा में उपस्थित होकर इस संगीतमय कार्यक्रम का आनंद लिया।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव रामअवतार तोतला ने दी।