Published On : Mon, May 10th, 2021

एन.वी.सी.सी. द्वारा अनूठे प्लाजमा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आफ कामर्स के तत्वावधान मंे, जी.एस.के. ब्लड बैंक के सहयोग में जनसामान्य को समर्पित महाराष्ट्र के प्रथम अनूठे प्लाजमा व रक्तदान शिविर अभियान की उत्साहजनक शुरुआत संतरानगरी से हुई.

चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया, IPP हेमंतजी गांधी, सचिव श्री रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष श्री सचिन पुनियानी, सहसचिव श्री उमेश पटेल, विधायक श्री विकासजी कुंभारे, चेंबर की कोविड टास्क फोर्स के संयोजक श्री महेश कुमार कुकडेजा, कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा, जी.एस.के. ब्लड बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ आशीषजी खंडेलवाल की उपस्थिती में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

Gold Rate
Monday 27 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,400 /-
Gold 22 KT 74,800 /-
Silver / Kg 90,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने कहा कि चेंबर हमेशा व्यापारी हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्याे की गतिविधियों में भी हिस्सा लेता है। वर्तमान में नागपुर शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्लाजमा के लिए जनमानस को दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरिजों के लिये समूचे महाराष्ट्र में पहली बार नागपुर में राहत भरी खबर आई है कि अब होल ब्लड से भी कोविड प्लाजमा दिया जा सकता है। अर्थात रक्तदान और प्लाजमा दान एकसाथ हो जाएगा। जिसके लिये नाग विदर्भ चेंबर आफ कामर्स ने सर्वप्रथम पहल करते हुये जी.एस.के. ब्लड बैंक के सहयोग से इस प्लाजमा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

जी.एस.के. ब्लड बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ आशीष खंडेलवाल एवं उनकी टीम ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। डॉ खंडेलवाल ने बताया कि होल ब्लड से भी प्लाजमा दान संभव है एवं यह प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित है। उनकी टीम जनसामान्य की सेवा हेतु सदैव तत्पर हैं।

महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी ने कार्यक्रम मंे विशेष उपस्थिती दर्ज कराई। उन्होंने इस अभिनव प्रयास हेतु चेंबर के पदाधिकारियों के साथ ब्लड बैंक का भी अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के गंभीर संकट के इस दौर में यह प्रक्रिया मील का पत्थर साबित होगी और जनसाधारण को इसका लाभ मिलेगा।

विधायक श्री विकासजी कुंभारे ने कहा कि वर्तमान में रक्तदान, मानव जीवन के लिये महादान है। आपके रक्तदान से किसी दुसरे को जीवनदान मिल सकता है। चेंबर द्वारा इस पहल की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर की अन्य संस्थाओं ने भी सामने आकर इस तरह के शिविर का आयोजन करना चाहिये।

विधायक श्री गिरीशजी व्यास ने कहा आज लोग प्लाजमा व रक्त का महत्व समझ आ रहा है और जनमानस स्वेच्छा से प्लाजमा व रक्तदान हेतु आगे आकर लोगों की जान बचाने हेतु सहयोग कर रहे हैं।

सर्वप्रथम चंेंबर के सहसचिव श्री उमेश पटेल को रक्तदान हेतु कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं डोनर कार्ड प्रदान कर सत्कार किया गया। साथ ही चेंबर की ओर से सभी रक्तदाताओं एवं प्लाजमा दान दाताओं को महापौर श्री दयाशंकरजी तिवारी, विधायक श्री विकासजी कुंभारे एवं श्री गिरीषजी व्यास के हस्ते कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं डोनर कार्ड प्रदान कर सत्कार किया गया। चेंबर की कोविड टास्क एवं महापौर लोकसेवा प्रतिष्ठान के संयोजक श्री महेश कुमार कुकडेजा को शिविर के आयोजन के अथक प्रयास हेतु अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने सम्मानपत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।


कार्यक्रम का संचालन चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने किया। उन्होंने डाॅ. आशीष खंडेलवाल व उनकी टीम को शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिये धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी महानुभावों एवं रक्तदान एव प्लाजमा दान दाताओं व कलामंच के संयोजक श्री नरेन्द्रजी सतीजा का भी विशेष आभार माना।

इस अवसर पर प्रमुखता से सर्वश्री – महापौर दयाशंकरजी तिवारी, विधायक विकास कुंभारे, विधायक गिरीषजी व्यास, चेंबर के अध्यक्ष – अश्विन मेहाडिया, IPP – हेमंतजी गांधी, सचिव – रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – उमेश पटेल, शब्बार शाकिर, कार्यकारणी सदस्य – संतोष काबरा, मनोज लटुरिया, गजानंद गुप्ता, ज्ञानेश्वर रक्षक, सुनिल भाटिया, शंकर सुगंध, राजकुमार गुप्ता, राकेश गांधी, विनय जैन, रामनरेश गर्ग, मोरेश्वर काकडे, राजवंतपाल सिंग तुली, श्री सलीम अजानी, श्रीमती गुलजार, रामकिशोर काबरा, मानक भुतड़ा, कमल सारडा, दिनेश सारडा, जगदीश तोतला, जुगल सारडा, विजय सारडा एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा उपाध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने दी।

Advertisement