NVCC
NVCC द्वारा व्यापारियों हेतु 12 व 13 फरवरी 2025 को “पगारिया कप- आंतर व्यापार संगठन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” का आयोजन
विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के कड़ी में व्यापारियों के लिए बुधवार 12 फरवरी व गुरूवार 13 फरवरी 2025 को मेकोसाबाग किक्रेट मैदान, कड़वी चौक के पास, नागपुर में सुबह 8.00 बजे रात 10.00 बजे तक दो दिवसीय “Pagariya Cup – NVCC Tennis Ball Inter Trade Association CRICKET TOURNAMET (2025) का आयोजन किया गया हैै।
इस क्रिकेट टॅूर्नामेंट में – दि स्टेनलेस स्टील एन्ड मेटल मर्चंटस एसोसिएशन, दि नागपुर बारादाना मर्चंट्स एसोसिएशन, दि इलेक्ट्रिकल्स मर्चंट्स एसोसिएशन, स्टील एन्ड हार्डवेअर चेंबर ऑफ विदर्भ, विदर्भ प्लॉयवुड मर्चंट्स एसोसिएशन, दि नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिएशन, दि पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन, दि नागपुर इतवारी मलयाली मर्चंट्स एसोसिएशन, जागनाथ रोड व्यापारी मर्चंट्स एसोसिएशन, विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीस, स्टोन मर्चंट्स एसोसिएशन, दि नागपुर होलसेल होजियरी एन्ड रेडिमेड गारमेंट मर्चंट्स एसोसिएशन की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है।
इस क्रिकेट टॅर्नामेंट को सफल बनाने हेतु चेंबर के सर्वश्री उपाध्यक्ष – स्वप्निल अहिरकर, शब्बार शाकिर, दिपक अग्रवाल, उमेश पटेल, राकेश गांधी, गजानन महाजन, किशोर ठक्कर, विनोद पटेल, राम कलंतरी, मनीष बत्रा विशेष प्रयास व मेहनत कर रहे है।
चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष व क्रिकेट टूर्नामंेट के संयोजक श्री फारूकभाई अकबानी व सचिव श्री सचिन पुनियानी नें चेंबर के पुर्व अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, चेंबर के संलग्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों चेंबर के सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेकोसाबाग के क्रिकेट मैदान में 12 व 13 फरवरी 2025 को उपस्थित रहकर इस टूर्नामेंट का आनंद लेने का आग्रह किया है।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सहसचिव श्री शब्बार शाकिर ने दी।