नागपूर : दि. 15 अगस्त 2023 को देश के 77वां स्वततंत्रता दिवस के अवसर पर व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के प्रांगण में प्रशासक श्री यु.सी. नाहटा के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधी सी.ए. प्रसाद के धारप के नेतृत्व में चेंबर के सदस्यों की उपस्थिती में ध्वाजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सी.ए. प्रसाद धारप ने सर्वप्रथम चेंबर के पुर्व अध्यक्ष श्री प्रफुलभाई दोशीजी, श्री निलेशजी सुचक, श्री हेमंतजी गांधी एवं सदस्यों की उपस्थिती में तिरंगा झंडा फहराया। सी.ए. प्रसादजी धारप ने चेंबर के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि किसी भी संस्था में किसी भी परिस्थितियों में सदस्यों के हितार्थ सतत संस्था की गतिविधियां शुरू रहनी चाहिये। चेंबर में जो कानूनी प्रक्रिया शुरू है वे अपना जगह शुरू रहेंगी, साथ ही चेंबर व्यापार हितार्थ गतिविधियां भी शुरू रहनी चाहिए। इसके लिए सदस्यों के जो भी सुझाव / प्रस्ताव है वे मुझे दे। वे उन सुझावों / प्रस्तावों को प्रशासक के समक्ष रखेंगे और यदि वे चेंबर तथा व्यापार के हित मंें होगे तो उन्हें अमल में लाया जायेगा।
चेंबर के पुर्व अध्यक्ष श्री निलेशजी सुचक, श्री हेमंतजी गांधी एवं फारूकभाई अकबानी ने उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया। इस अवसर पर चेंबर सदस्य श्री सचिन पुनियानी, श्री गजानंद गुप्ता, श्री मुधर बंग, श्री मोहन चोईथानी, श्री मनोज लटुरिया, सी.ए. रितेश मेहता, श्री सलीम अजानी, श्री सुर्यकांत अग्रवाल, श्री रामकिशोर काबरा, नितीन जैन, श्री विजय चांडक, श्री देवेन्द्र तिवारी, श्री रमेश लालवानी, श्री आरिफ शेख व योगेश बंग उपस्थित
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सी.ए. प्रसाद धारप ने दी।