Published On : Fri, Sep 24th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

एन.वी.वी.सी. ने नए प्रस्तावित ई-काॅमर्स नियम लागू करने व ऐमजान के विरोध में जिल्हाधिकारी को ज्ञापन दिया

Advertisement

नागपुर : विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया व पुर्व अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतियाजी ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम नागपुर की जिल्हाधिकारी श्रीमती विमला आर. को ऐमजान के विरोध में हल्ला बोल ज्ञापन दिया।

अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने कहा कि देश के ई कामर्स व्यापार में बड़ी विदेशी कम्पनियों द्वारा लगातार किए जा रहे देश के कानूनों का खुला उल्लंघन और गत तीन दिन में मीडिया में तेजी से फैल रही खबर कि “ऐमजान ने भारत में अपने वकीलों के जरिए सरकार के अधिकारियों को रिश्वत दीं है” को एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) के आह्वान पर जिल्हाधिकारी को ज्ञापन देकर ई कामर्स बने नियमों को तुरंत लागू करने की माँग की गई तथा अधिकारियों को ऐमजान के वकीलों के जरिए दीं गई कथित रिश्वत के मामले की सीबीआई द्वारा किए जाने की माँग की गई।

Gold Rate
thursday 06 March 2025
Gold 24 KT 86,600 /-
Gold 22 KT 80,500 /-
Silver / Kg 97,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ऐमजान के वकीलों के जरिये देश के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दिए जाने वाले मुद्दे पर ऐमजान के वित्तीय दस्तावेज जो पिछले वर्षों में सरकारी विभागों को दिए गए हैं उनकी फोरेंसिक ऑडिट कराया जाए जिससे जल्द से जल्द यह पता लग सके की क्या ऐमजान के वकीलों के जरिए अधिकारियों एवं अन्य लोगों को रिश्वत दीं गई थी या नहीं और यदि रिश्वत देने का मामला साबित होता है तो ऐसे अधिकारियों एवं अन्य लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दीं जाए और उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाएँ।

चेंबर के पुर्व अध्यक्ष व कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया कहा है की पिछले वर्षों में ऐमजान ने जिस प्रकार से देश के सभी कानूनों और नियमों का खुला उल्लंघन किया है और जिस बड़े पैमाने पर धांधली की है वो बेहद गम्भीर और संगीन मामला है , इस दृष्टि से अब यह जरूरी हो गया है की ऐमजान के व्यापार मॉडल की एक समग्र जाँच की जाए और सभी सम्बंधित विभाग एक साथ इसकी जाँच करे ।

इसके लिए उन्होंने माँग की है की इस हेतु आय कर विभाग, केंद्र एवं राज्यों के जींएसटी विभाग. सीसीआइ, प्रवर्तन निदेशालय, सेबी तथा मिनिस्ट्री ओफ कॉर्प्रोट अफ्फैर्स को एक साथ जाँच करनी चाहिए जिससे की सारा मामला साफ हो और फिर उस समग्र जाँच के हिसाब से कारवाई हो। उन्होंने कहा की सरकार को यह स्पष्ट करना पड़ेगा की क्या विदेशी कम्पनियों को देश के कानून और नियमों के उल्लंघन की इजाजत दी जा सकती है या सरकार देश के नियम एवं कानूनों की सर्वोचता को कायम रखती है। निर्णय सरकार को लेना है। देश के व्यापारी बेसब्री से सरकार के निर्णय का इंतजार करेंगे
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने दी।

Advertisement