नागपुर: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सोमवार शाम को नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। संभागायुक्त विजयलक्ष्मी प्रसन्ना बिदरी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल 24 दिसंबर तक नागपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रामटेक के कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में 21 दिसंबर को सुबह करीब 9.30 बजे वे शामिल होंगे।
इसके पश्चात शाम 4.30 बजे राजभवन में आयोजित नुक्कड़ नाटक मोहजाल में वे मुख्य अतिथि होंगे। 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे वे राजभवन नागपुर में प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत मिशन विषय पर जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वे 23 दिसंबर को शाम 4 बजे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, वन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे।
शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सीमा पर जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कुलपति की बैठक में शामिल होंगे।