कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले राजू श्रीवास्तव किसी भी पहचान के मोहताज नहीं क्योंकि लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है कॉमेडी से सबको हसाने और गुदगुदाने वाले गजोधर भैया के बारे में कभी भी किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि जो व्यक्ति सब को हंसा सकता है वह एक दिन सब को रोने पर मजबूर कर देगा
राजू श्रीवास्तव ने इस बार सबको हंसाया नहीं बल्कि सबको रोने पर मजबूर कर दिया है जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा वह रोने पर मजबूर हो गया क्योंकि इस वीडियो में इतनी अच्छी बात कही गई है कि वह बात हर किसी के दिल को छू जाती है और हर कोई रोने पर विवश हो जाता है.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए राजू श्रीवास्तव के इस वीडियो में राजू ने कोई कॉमेडी नहीं की बल्कि एक सच्ची घटना गाय की एक सच्ची घटना बताई है यह सच्ची घटना किसी इंसान की नहीं बल्कि जानवर की है राजू श्रीवास्तव ने गाय की व्यथा बताते हुए एक मार्मिक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने गाय की दास्तां को बताने की कोशिश की है.
सनी लियॉन बनी माँ, आखिर माँ बनाने के बाद क्या कहा सनी ने
राजू श्रीवास्तव के इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं जिस किसी ने भी इस वीडियो में कहे गए शब्दों को गहराई से समझा वह व्यक्ति रोने पर विवश हो गया.