शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना देते ढ़ाढ़स बंधाया
गोंदिया भंडारा जिले के विधायक डॉ. परिणय फुके के छोटे भाई संकेत फुके के आकस्मिक निधन से राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ क्षेत्र में इनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर छाई हुई है और वे आवास पर पहुंचकर तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते दिखाई दे रहे हैं।
संकेत फुके के निधन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा NCP नेता प्रफुल्ल पटेल 13 सितंबर को नागपुर स्थिति फुके आवास पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे तथा शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्होंने सांत्वना देते ढांढस बंधाया।
बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री व पालक मंत्री तथा मौजूदा विधान परिषद सदस्य डॉ.फुके के छोटे भाई संकेत फुके का शनिवार 10 सितंबर को अंतिम संस्कार हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
संकेत फुके के निधन की खबर पाकर सांसद प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेसी नेता तथा लोकमत समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा ने शोकाकुल फुके परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की , इस सांत्वना भेंट दौरान विधायक डॉ. परिणय फुके ,परिणीता फुके, रमेश फुके , प्रतीक सरोगी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रवि आर्य