Published On : Fri, Jan 17th, 2020

काटोल पंचायत समिती पर महाविकास आघाडी का परचम लहराया

नागपुर जिल्हापरिषद के काटोल पंचायत समिती के सभापती उप सभापती के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस , कांग्रेस, शेकाप तथा रिपाई महागठबंन से शेकाप के धम्माल खोब्रागडे सभापती तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के अनुराधा अनूप खराडे को उपसभापती पद पर अविरोध चुने गये । चुनाव संपन्न होने के बाद में विजयी रैली निकाली गयी.

काटोल पंचायत समीती का चुनाव रा का -कांग्रेस- शे का प तथा रिपाई महागठबंन में चुनाव लडा गया था! इस चुनाव मे गृहमंत्री अनिल देशमुख, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, तथा शेतकरी कामगार पक्ष के राहूल देशमुख तथा सलील देशमुख ने जमकर चुनाव प्राचार किया था. इस चुनाव में चार में से तिन जिलापरिषद सदस्य तथा आठ में से सात पंचायत समिती सदस्य महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों नें बाजी मारी थी. पंचायत समिती के सभापती के लिये अनुसूचित जाती के लिये आरक्षण निकला था , जिसमें शे का प के धम्मपाल खोब्रागडे सभापती तथा रा का के अनुराधा खराडे उपसभापती चुने गये है.

Gold Rate
Monday 02 March 2025
Gold 24 KT 85,200 /-
Gold 22 KT 79,200 /-
Silver / Kg 94,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज संपन्न हुए पंचायत समिती सभापती तथा उपसभापती चुनाव प्रक्रिया काटोल पंचायत सभागृह में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभापती तथा उपसभापती नामनिर्देशन पत्र दाखल करने का समय था जिसमें सभापति पद के लिए आरक्षित होने के कारण पारडसिंगा पंचायत समिती सर्कल के एकमात्र उमेदवार तथा नाम रहने शेकाप के धम्मपाल खोब्रागडे व राकाँ के अनुराधा खराडे उपसभापती पद के एक एक ही नामकन दाखिल होने से काटाेल उपविभागिय अधिकारी चुनाव प्रक्रिया तथा पिठासीन अधिकारी श्रीकांत उंबरकर सायक चुनाव अधिकारी तहसीलदार अजय चरडे, गटविकास अधिकारी सुनील साने इनकी उपस्थिति में यह चुनाव प्रक्रिया दोपहर तीन बजे संपन्न हुयी जिसमें धम्मपाल खोब्रागडे तथा अनुराधा खराडे निर्विरो विजयी घोषित किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस , कांग्रेस , शेकाप, रिपाई महागठबंन के नेता गण उपस्थित थे! जिसमें शेकाप नेता राहुल देशमुख, पारडसिंगा जि. प. नवनिर्वाचित सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, येनवा जि. प. के नवनिर्वाचित सदस्य समीर उमप, कृ. उ. बाजार समिती सभापती तारकेश्वर शेळके, पूर्व जिल्हा परिषद उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चिखले, प.स. पूर्व उपसभापती अनुप खराडे, राकाँ शहर अध्यक्ष गणेश चन्ने, न.प. विरोधी पक्ष गट नेता संदीप वंजारी, राजू डेहनकर, मारोतराव बोरकर, विनायक मानकर, डॉ. अनिल ठाकरे, भूषण सावरकर, हरीचंद्र नाईक, अजय लाडसे, महेश चांडक, अरुण वंजारी, राजेंद्र ठोमा, प्रदीप गोतमारे, अमित काकडे, सुभाष नासरे, महेंद्र गायकवाड, प्रविण मोहीतकर, हरिश्चंद्र नाईक, संदीप ठाकरे, जगदीश केला आदी उपस्थित थे।

Advertisement