हाथ में संतरे लेकर एमवीए विधायकों ने की सत्तार के निलंबन की मांग
नागपुर। दिल मांगे मोर, सत्ताधारी चोर, नागपुर की संतरी भ्रष्ट मंत्री, इस्तीफा दो इस्तीफा दो अब्दुल सत्तार इस्तीफा दो; इस आशय की नारेबाजी करते हुए महा विकास आघाडी विधायकों ने विभान भवन परिसर में सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आकर्षित करने की कोशिश की। हाथों में संतरा लेकर और नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने विधान भवन क्षेत्र में चल रहा आंदोलन का सिलसिला जारी रखा।
विधानसभा सत्र के दूसरे सप्ताह के तीसरे दिन की शुरुआत विपक्ष के तीव्र विरोध के साथ हुई। भुखमरी की कगार पर किसान, निकम्मे मंत्री और सरकार, दुसरे राज्यों में जा रहे उद्योग-प्रकल्प, भूखंड घोटाला, धान को मिल रहे अपर्याप्त बोनस, दोषी मंत्रियों पर कार्रवाई आदि विषयों पर विपक्ष ने नारेबाजी कर सरकार से उचित कार्रवाई करने की अपील की। आंदोलन में विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार, छगन भुजबल, रोहित पवार, सुनील केदार, विकास ठाकरे, किरण लहामटे, भास्कर जाधव आदि विधायकों तथा नेताओं ने सक्रीय रूप से हिस्सा लिया।