नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने गुरुवार को 14 दूकान प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और कुल मिलाकर 75000 रूपए का जुर्माना वसूला. टीम ने 53 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार तथा उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में उपद्रवी खोज दल ने यह कार्रवाई की.