नागपूर– शहर में कोरोना संक्रमित मरीजो की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. रविवार 17 मई को एक और मरीज की मौत हो चुकी है.यह मरीज शांतिनगर परिसर का रहनेवाला था.इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6 हो चुकी है.इसके साथ ही नागपूर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 6 हो चूका है. रविवार को और 13 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.यह सभी मरीज पहले ही अलग अलग कर दिए गए है.
नागपूर में मरीजों की संख्या अब 354 हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार सुबह घर मे तबियत ठीक नही होने के कारण एक मरीज को मेयो हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया.लेकिन उसकी मौत हो गई. वह परिसर कोरोना हॉटस्पॉट होने के कारण डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए मृतक का थ्रोट स्वब नमूना लिया.
उस नमूने की टेस्टिंग करने के बाद वह नमूना पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों में खलबली मच गई. 13 नए पॉजिटिव मरीजों में सतरंजीपुरा और मोमिनपुरा के है.