– बावजूद इसके स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने परियोजना के काम की समीक्षा कर संतोष जताया.
नागपुर-पूर्व नागपुर में 1,730 एकड़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कई काम ठप हैं. कई नागरिकों को भूमि अधिग्रहण के बाद भी मुआवजा नहीं मिलता है। आवास मिलने में देरी के बावजूद स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने परियोजना के काम की समीक्षा कर संतोष जताया.
स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने हाल ही में नागपुर का दौरा किया। उन्हें मनपा आयुक्त ने बताया कि सड़कों, 10 पुलों, 4 पानी की टंकियों, एलईडी लाइट्स, ड्रेनेज सिस्टम, जलापूर्ति आदि का काम भी प्रगति पर है. होम स्वीट होम प्रोजेक्ट में फ्लैटों का निर्माण शुरू हो गया है। बच्चों के लिए खेल का मैदान, पार्क, पार्किंग की सुविधा, खेल का मैदान और भवन हरित भवन होगा।
आयुक्त के अनुसार कुणाल कुमार ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. इसके बाद उन्होंने नगर निगम के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस सेंटर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी द्वारा ‘स्टेट ऑफ द आर्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ की स्थापना की गई है।
उक्त केंद्र में 32 बड़े स्क्रीन हैं और शहर में लगे 3600 कैमरे नागपुर में अपराधियों पर नजर रखेंगे. इसके माध्यम से पुलिस विभाग यातायात नियंत्रण एवं डायल 112 के माध्यम से एक ही स्थान से शहर में विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाएं उपलब्ध करा सकेगा। सात साल की अवधि में स्मार्ट सिटी के प्रशासन ने केवल 20% काम किया है। इसके बाद भी मिशन के निदेशक ने संतोष व्यक्त किया और आश्चर्य व्यक्त किया।