Advertisement
विधानसभा चुनाव, नामांकन में तेजी आएगी 25 सितंबर के बाद ही
मूर्तिजापुर। मूर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पिछले तीन दिनों में केवल एक परचा अब तक दाखिल किया गया है. श्रीराम गोंडुजी इंगले ने निर्दलीय के रूप में परचा भरा है. वैसे, अब तक चुनाव लड़ने के 52 इच्छुकों ने 102 नामांकन फॉर्म ख़रीदे हैं. याद रहे, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हुई है, जो 27 सितंबर तक चलेगी.
परचा खरीदने वालों में निर्दलीयों की संख्या अधिक नजर आ रही है. अब तक किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. उम्मीदवारों की अधिकृत सूची घोषित होने के बाद ही परचा भरने में तेजी आएगी. तब तक तो अटकलों का दौर ही चलता रहेगा.
Representational pic