Published On : Tue, May 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

घोंसा खुली खदान से खुलेआम कोयला चोरी का आरोप

Advertisement

– राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आबिद हुसैन ने दी जानकारी

नागपुर/नार्थ वणी – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आबिद हुसैन ने जानकारी दी कि वणी नार्थ क्षेत्र के घोन्सा खुली खदान में अधिकारियों के मिलीभगत से लाखो रुपए का कोयला खदान से चोरी हुआ.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वणी नार्थ क्षेत्र की घोंसा खुली खदान में 25/4/2022 को एकही गेटपास नम्बर पर ट्रक कोयला खदान से बाहर निकाला गया है. किर्ति कोल का DO नम्बर 9549 जिसका ट्रक नम्बर MH 29T 1084 है,टोकन नम्बर 11636 25/4/2022 को आउट 3 बजकर 22 मिनट को हुई और इस ट्रक का गेट पास नम्बर 0730 था। इसके अलावा दुसरा ट्रक नम्बर MH 40 BL 6192 यह ट्रक DO नम्बर 9533 व टोकन नम्बर 11626 हैं.

उक्त ट्रक जय श्रीराम ट्रेलींग जिसका वजन 32 टन 340 किलो कोयला भरकर ट्रक खदान से बाहर निकाल दिया गया है हालांकि इस ट्रक कोयले का वजन जय श्रीराम ट्रेलींग DO मे से घटाया नहीं गया और 32 टन 340 किलो कोयला चोरी किया गया है.

जय श्रीराम ट्रेलींग के लालपुलीया प्लाट पर कोयला खाली किया गया है इस पुरे प्रकरण में काटा बाबु विलास वाघमारे ,नोडल अधिकारी ,खान प्रबंधक ,सुरक्षा प्रभारी और संबंधित DO के ट्रांसपोर्टर तथा जय श्रीराम ट्रेलींग के DO होल्डर के मिलीभगत से उक्त धांधली हुई.

उक्त मामले की जानकारी वेकोली के अधिकारियों को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आबिद हुसैन ने 27/4/2022 को अवगत कराया था लेकिन उक्त मामले की सूचना वणी पुलिस स्टेशन को 6/5/2022/तक नही दिया गया था,अब देखना है कि वणी नार्थ क्षेत्र के घोन्सा खुली खदान से चोरी हुआ कोयला पर वेकोलि प्रबंधन क्या कदम उठता हैं.

Advertisement