Advertisement
नागपुर: आरटीई एक्शन कमेटी ( RTE Action Committee )की ओर से राष्ट्रीय बाल हक्क आयोग को एनआईसी की कमियों के बारे और उससे होनेवाली विद्यार्थियों की परेशानी के बारे में जानकारी दी गई थी. जिसमें आयोग द्वारा लिए गए संज्ञान के कारण आरटीई के अंतर्गत शिक्षा पानेवाले विद्यार्थियों को अब न्याय मिलेगा.
जिन पालकों को लॉटरी लगने के बाद किलोमीटर सही नहीं होने के कारण उनकी लॉटरी को निरस्त किया गया था. अब ऐसे विद्यार्थियों के पालकों को दोबारा मैपिंग का अवसर मिलेगा.
आरटीई के अंतर्गत हर वर्ष कुछ न कुछ समस्याओ का सामना विद्यार्थियों के पालकों को करना पड़ता है. इस बार भी बच्चों के एडमिशन में कई तरह की खामियां पायी गई है. कई स्कूलों की ओर से मैपिंग सही तरीके से नहीं करने के कारण बच्चों के एडमिशन नहीं हो पाए थे.