नागपुर: मेयो हॉस्पिटल के सर्जिकल काम्प्लेक्स की सफाई कर्मचारी सुनीता साखरे ने क्रिस्टल कंपनी द्वारा तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक परेशानी के चलते फिनाईल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस घटना और सफाई कर्मचारियों को नियमित वेतन ना दिए जाने के मामले की जांच की मांग को लेकर मेयो हॉस्पिटल के डीन को निवेदन देने के लिए नागपुर शहर कांग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता बुधवार को हॉस्पिटल पहुंचे थे. लेकिन डीन के साथ ही दूसरा कोई भी बड़ा अधिकारी या डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद नहीं होने की वजह से कार्यकर्ताओं ने मेयो अस्पताल में ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्शाया.
कुछ देर बाद मेयो के डॉ. हर्षल शिंदे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से निवेदन दिया गया. इस दौरान नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विवेक निकोसे ने मांग की कि कंपनी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही क्रिस्टल कंपनी का ठेका रद्द किया जाए.
वहीं सफाई कर्मियों का वेतन नियमित रूप से देने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एक्शन ना लेने पर डीन के ऑफिस में ताला ठोकने की चेतावनी भी इस दौरान दी गई. इस प्रदर्शन में इरशाद अली, सुनील जाधव, हाजी मोहम्मद समीर, अविनाश डेलिकार, विनोद अत्रेल, अमोल खोब्रागडे, आशीष डोंगरे, जयंत गौतम, कपिल जाधव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.