Advertisement
विविध कार्यक्रमों का आयोजन
काटोल (नागपुर)। शिंदे कन्या विद्यालय, ऑरेंज सिटी कॉन्वेंट और अध्यापक विद्यालय के संयुक्त सहकार्य से नववर्ष के उपलक्ष पर 1 जनवरी को बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष अध्यापक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विलास पाटिल, शाला समिती सभापती शोभा कुरकर, मुख्याध्यापिका दुर्गा शेलके, जगदीश खवसे, प्रिया लांडगे, देवयानी भोंडे, समीर कडु आदि प्रमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम में वेशभूषा, नृत्य तथा क्रीड़ा, बौद्धिक और चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. उत्कृष्ट प्रस्तुति देनेवाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गए. कार्यक्रम का संचालन एच.जी. सकर्डे और आभार प्रदर्शन सावरकर किया.