अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राम्हण महासभा का रंगारंग होली मिलन समारोह
नागपुर : ब्राह्मण समाज को अपनी अस्मिता और पहचान को कायम रखने की आवश्यकता है। ब्राह्मण समाज संगठित होकर अपने कार्यों से एक आदर्श स्थापित करें। यह आह्वान पुणे से पधारे वेदाचार्य मोरेश्वर विनायक घईसास गुरूजी ने अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राम्हण महासभा की ओर से सिविल लाइंस स्थित जवाहर विद्यार्थीगृह में आयोजित रंगारंग होली मिलन समारोह में किया ।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक संगीत के मर्मज्ञ श्री सोमनाथ मिश्र तथा भोजपुरी गीतों की सुरसाम्राज्ञी मनमोहक गायिका श्रीमती संध्या सोमनाथ मिश्र॒ बनारस घराना ने अपनी सुमधुर गायिकी और रसभरे लोकगीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने विश्वास व्यक्त किया कि ब्राह्मण समाज की युवा पीढ़ी का उत्साहवर्धन मार्गदर्शन करने पर वह सही दिशा में चलते हुए सफलता के शिखर को छूएंगी।
होली मिलन समारोह की शुरुआत पूजा अर्चना से हुई। हीरोको फुकुडा जोकि जापान से आई थी के शानदार कत्थक नृत्य से हुआ इसके बाद काली माता की भाव भंगिमा का दृश्य साकार हुआ। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक संगीत के मर्मज्ञ श्री सोमनाथ मिश्र ने गणेश वंदना से गायन का शुभारंभ किया। बाद में ‘रंग डालूंगी नन्द के लालन पे’ सहित एक से बढ कर एक होली गीतों की प्रस्तुति देकर संध्या मिश्र ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समाज रत्न से सम्मानित
इस अवसर पर पुणे के वेदाचार्य मोरेश्वर विनायक घईसास गुरूजी, गोवा के धर्म प्रचारक विद्याधर जोशीजी आयुर्वेदाचार्य डॉ गोविंद उपाध्यायजी तथा चीफ कमांडेंट आर पी एफ सेंट्रल रेलवे के आशुतोष पांडेयजी तथा पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारीजी का शॉल-श्रीफल और पुष्प गुच्छ तथा सम्मानपत्र देकर समाज रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का रोचक संचालन शहर की सुप्रसिद्ध उद्घोषिका श्रीमती श्वेता शुक्ला शेलगावकर ने किया। सभी का आभार प्रकट संस्था के अध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्र, कार्याध्यक्ष प्रेमशंकर चौबे, महामंत्री ओमप्रकाश मिश्र, कोषाध्यक्ष अजय त्रिपाठी तथा समस्त पदाधिकारियों ने अथकप्रयास किया।