- 15 से 30 जनवरी तक चलेंगी स्पर्धा
- डेढ़ लाख का पुरस्कार
कोंढाली (नागपुर)। स्थानीय कृषी उपज मंडी के मैदान पर कोंढाली स्पोर्टिंग क्लब द्वारा राजयस्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन आने वाले 15 जनवरी से 30 जनवरी तक किया गया है. इस स्पर्धा में पचास हजार रूपये का प्रथम तथा पैतीस हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की गयी है.
कुल देढ लाख के इस क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन में बेस्ट टीम, बेस्ट बैट्समैन, विकेटकीपर, फेअर प्ले जैसे पुरस्कारों की घोेषणा की गयी है. विगत चालीस वर्षों से कोंढाली स्पोर्टिंग क्लब द्वारा नियमित स्पर्धा आयोजित की जाती है. यह जानकारी क्लब के पदाधिकारी शीतल कालबांडे, समीर ढवले, संजय अंतुरकर, आसिफ सैय्यद, गुड्डू पठान द्वारा दी गयी है.