Advertisement
नागपुर : फुटाला तालाब के सौंदर्यीकरण और व्यावासिक इस्तेमाल के लिए एनआईटी ने सेल ऐड नाकाम कंपनी को तालाब के आसपास के इलाके को लीज पर दिया था। लेकिन कंपनी पर करार की शर्तो का उल्लंघन करने के चलते एनआईटी ने कंपनी से करार खत्म कर दिया। 8 नवंबर को एनआईटी ने कंपनी को नोटिस जारी कर जगह खाली करने का आदेश दिया है। एनआईटी के आदेश के बाद बुधवार को सेल ऐड कंपनी ने पत्र देकर फुटाला चौपाटी में लगी 20 दुकानों को एक हफ्ते के भीतर जगह खाली करने की माँग की है। कंपनी से जगह खाली करने की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार परेशान है। दुकानदारो के मुताबिक सेल ऐड कंपनी और एनआईटी के विवाद में वो फस रहे है। उन्होंने एनआईटी ने न्याय की माँग की है।