Advertisement
नागपुर: सकरदरा स्थित खडतकर अस्पताल के संचालक डॉक्टर खडतकर पर आज हमला हुआ। पुलिस के अनुसार 55 वर्षीय अरुण मांजरे नामक व्यक्ति ने डॉ. खडतकर की लोहे की रॉड से पीटकर जान लेनी चाही। दरअसल अरुण मांजरे की सोलह वर्षीय बेटी की पांच महीने पहले डेंगू से मृत्यु हो गयी। पिता अरुण को लगता था कि डॉ. खडतकर की लापरवाही की वजह से उसकी बेटी की मौत हुयी, इसलिए वह डॉ. खडतकर को सबक सिखाने के इरादे से उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
गंभीर रुप से जख्मी डॉ. खडतकर का धंतोली के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अरुण मांजरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच जारी है।