नागपुर: मॉडल बनाने व फिल्मों में काम दिलाने के बहाने मध्यप्रदेश की एक युवती को देह व्यापार की दलदल में झोंकने वाले नागपुर के दलाल विक्की राजू पदमवार (31), हुड़केश्वर निवासी को क्राइम ब्रांच पुलिस के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया। युवती को भी हिरासत में लिया गया है। बेलतरोड़ी के मनीष नगर में डेस्टिनी नामक होटल में आरोपी ने कमरा बुक करा रखा था और यहां ग्राहकों को भेजकर युवती से देह व्यवसाय कराता था।
आरोपी देह व्यापार का बड़ा दलाल
पुलिस के अनुसार आरोपी विक्की पदमवार देह व्यापार का बड़ा दलाल है। इस धंधे में वह कई सालों से लिप्त है । इस दलदल में गरीब परिवार की कई कम उम्र की लड़कियों व स्कूली छात्राओं को झोंक चुका है। मध्यप्रदेश की युवती के साथ भी उसने यही किया। मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले की एक 21 वर्षीय युवती को मुंबई जाकर मॉडल बनना था। मॉडलिंग के साथ ही फिल्मों में काम करने का वह सपना देख रही थी। विक्की पदमवार के संपर्क में युवती आ गई।
नागपुर लाकर दलदल में झोंक दिया
विक्की ने युवती से कहा कि, उसकी मुंबई में कई फिल्म निर्माताओं से जान-पहचान है। उसने युवती को जल्द फिल्मों में काम दिलाने के लिए पैसे का इंतजाम करने की बात की। जल्द पैसे कमाने के लिए आरोपी विक्की ने उसे देह व्यापार की दलदल में झोंक दिया। युवती को ग्राहकों से संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। युवती को मनीष नगर स्थित डेस्टिनी होटल में रखा। होटल में विक्की ग्राहक भेजता था। युवती पैसे की आवक होने के बाद अपना सपना भी भूल गई।
पुलिस ने पंटर भेजकर मारा छापा
इस बारे में सामाजिक सुरक्षा दस्ते की निरीक्षक शुभांगी वानखड़े को गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने छापे से पूर्व एक नकली ग्राहक (पंटर) को डेस्टिनी होटल में भेजा। विक्की ने नकली ग्राहक से युवती के लिए 8 हजार रुपए में बातचीत की। नकली ग्राहक ने विक्की को 8 हजार रुपए नकद दिए। उसे युवती के कमरे में भेजा गया। युवती के कमरे में जाते ही पंटर ने मौका पाकर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस दस्ते ने युवती को हिरासत में ले लिया और आरोपी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से करीब 52 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
फिल्मों में काम दिलाने के सपने दिखाए
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे मॉडलिंग व फिल्मों में काम दिलाने का सपना दिखाकर उसे देह व्यापार की दलदल में उतार दिया। आरोपी विक्की के खिलाफ बेलतरोड़ी पुलिस ने धारा 370 व सहधारा 4.5 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी विक्की को बेलतरोड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक शुभांगी वानखेड़े के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव, पुलिस नायब पूनम शेंडे, राशिद शेख, समीर शेख व अश्विन भांगे ने कार्रवाई की।