Published On : Thu, Oct 9th, 2014

नागपुर : पंजू तोतवानी को मिल रहा भारी जनसमर्थन

Advertisement


Panju Totwani
नागपुर।
दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार पंजू तोतवानी रण मे आ गये है. पंजूजी तोतवानी ने गुरवार को राम भाग क्षेत्र से प्रचार दौरा शुरू किया.

इस प्रचार दौरे मे हज़ारों की संख्या मे नागरिकों ने समर्थन दर्शाया प्रचार के दौरान तोतवानी ने माननिय बाबा साहेब आंबेडकर का आशीर्वाद लिया और लोगों की तकलीफें जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया. पदयात्रा की शुरूवात टिंबर मार्ट इमामवाडा, जात तरोड़ी,1,2,3, रामभाग से होते हुए मेडिकल क्वाटर तक गई. पदयात्रा मे शिवसेना पदाधिकारी टिंकू दिगवा, नितिन हरदास, अबास अली, शाद वसमिक, अंजलि देवी समेत आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कर पंजूजी तोतवानी को भारी संख्या मे जीताने की आवाज़ उठाया. पंजूजी को ज़मीनी क्षेत्र पर मिल रहा समर्थन देख विरोधियों के छक्के छुड़े हुए है पंजूजी की जीत निश्चिंत नज़र आ रही है.

Panju Totwani
पंजूजी का 20 अलग-अलग जगह पर आरती कर सत्कार किया और आशीर्वाद देकर विजय दिलाने के वादा किया. शुक्रवार की पदयात्रा की शुरूवात शेनदरे चक्की, मंगलधाम, तकड़ी सीम, यशोदा नगर, गाडगे नगर, रजेन्द्र नगर से होते हुए लुंबिनी नगर, वासुदेव नगर, स्टेट बॅंक कॉलोनी, जलतरण, जलविहार के समीप संपन्न हुई.
Panju Totwani
Panju Totwani
Panju Totwani

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement