सावनेर (नागपुर)। सावनेर नगर परिषद एवं पतंजली योग समिति द्वारा आयोजित योग प्राणायाम शिवीर के दूसरे सत्र को योगाचार्य सचिनजी एवं बहन शोभा भाटिया ने संबोधित किया. शाम से ही बादलों ने डेरा डाल कर रखा था. रात भर तेज हवाएं और बारिश भी योग साधकों का रास्ता रोक नही पाई. प्रातः 4 बजे से ही योग साधक-साधिकाओं के भरी बारिश में बढ़ते कदमों ने आयोजकों द्वारा की गई उम्मीदों पर खरा उतरकर योग शिविर में भाग लेकर “जहा चाह है, वहा राह है” वाली कहावत को सच कर दिखाया.
इस दौरान नगरी के जेष्ठ नागरिक रणजीत सिंग वाघेला, ना.जी. अल्पसंख्यक सेल ग्रामीण अध्यक्ष सादिक शेख, लाखावी भाभी, श्याम चव्हाण, मनोहर दिवटे, सचिन जी और शोभा भागीया ने दीप प्रज्वलित कर सत्र की शुरुवात की, इस सत्र में मंडूकासन, शासकासन, गोमुखासन, वकासन, मकरासन, भुजंगासन, योग निद्रा आदि की सुष्म जानकारी प्राप्त की. योग सत्र की सफलता के लिए, किशोर ढूंडेले, मदन शेंडे, गुलाब टेकडे, सुरेश पाखे, साहिल ढवले, शुभम बागडे, संकेत दिवटे, निलेश मिसाल ने प्रयास किया.