नागपुर: सीबीएससी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस मुलाकात में अभिभावकों की तरफ़ से लीक हुए पेपर को फिर से लिए जाने पर छात्रों को मानसिक प्रताड़ना होने की बात कही गयी। अभिभावकों ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री तक उनकी बात पहुँचाने की माँग गड़करी से की गयी।
इस मुलाकात में गड़करी ने अभिभावकों को बताया की यह मामला सामने आने के बाद ही उनकी विभाग के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात हुई। इस बातचीत में जावड़ेकर ने विद्यार्थियों के हिट में फैसला लेने की जानकारी उन्हें दी है। गड़करी के अनुसार उन्होंने दोबारा ली जाने वाली परीक्षा को जिन जगह पेपर लीक हुए वही लेने की सलाह भी दी।
गड़करी से मिले आश्वाशन के बाद अभिभावकों ने समाधान व्यक्त किया कल तक अदालत जाने की बात कहने वाले अभिभावक शुक्रवार को शांत दिखे। उन्होंने आशा व्यक्त की है की सरकार बच्चो का ध्यान रखकर कोई फैसला लेगी।