शनिवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोका सेरेमनी की तस्वीरों ने देसी गर्ल के फैंस को चौंका दिया। सोशल मीडिया में अभी तक हर तरफ प्रियंका और निक की सगाई की तस्वीरे छाई हुई हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी तक शामिल हुए। हर किसी ने पार्टी का ड्रैस कोड जो कि वैस्टर्न था उसे फॉलो किया और सभी स्टाइलिश अंदाज में नजर आएं, लेकिन प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं।
बहन की सगाई पार्टी के लिए परिणीति ने डिजाइनर हेमंत और नंदिता की ब्लैक शॉर्ट लेस वर्क ड्रैस का चयन किया, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थी। अब आप सोच रहे होंगे फिर परिणीति को ट्रोल क्यों किया जा रहा है, तो आपको बता दें परिणीति इस ड्रेस को एक साल पहले दुबई के एक इवेंट में पहन चुकी हैं।
परिणीति ने खुद इस ड्रेस में अपनी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। बस फिर क्या था परिणीति की यह गलती लोगों ने पकड़ ली और लोगों ने उन्हें यह कह कर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि अपनी सगी बहन की सगाई के लिए आपने पुरानी ड्रेस क्यों पहनी।
वैसे ऐसा पहली दफा नहीं हुआ जब किसी एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को रीपिट किया हो। पहले भी कई एक्ट्रेस ड्रेस को रीपिट करने को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। आपको बता दें,परिणीति की इसी ड्रेस को बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी कॉपी किया था।