Published On : Fri, Aug 31st, 2018

परिणीति चोपड़ा ने किए बाल लाल, लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा-बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा

बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. इस बार मामला एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का था. दरअसल, उन्होंने अपने बालों का रंग लाल कर लिया है जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

इससे पहले भी वे अपनी ड्रेस के कारण ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं. लोगों को परिणीति का ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स ने कहा कि उनपर ये रंग बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है. वहीं कुछ लोगों ने उनकी ढीली-ढाली शर्ट को लेकर भी कमेंट किए. किसी ने परिणीति की तुलना कटरीना के रेड वालों से करते हुए उन्हें परिणीति से खूबसूरत बताया.

Gold Rate
Thursday 06 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें, हाल ही में परिणीति की स्विमसूट में भी तस्वीरें सामने आई थीं जिसे लेकर भी वो ट्रोल हो गई थीं. लोगों ने बोला था कि उनपर स्विमसूट बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा वे इंडियन ड्रेस में ही अच्छी लगती हैं. परिणीति चोपड़ा इस समय अर्जुन कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले ये जोड़ी ‘इश्कजादे’ फिल्म में नजर आ चुकी है.

Credit: India.com

Advertisement