नागपुर : शिक्षा के अधिकार के तहत आरटीई (राइट टू एज्युकेशन) कोटे में प्रवेश की पहली सूची में बच्चे का नाम ना लगने से निराश पालकों में अब आरटीई की दूसरी सूची में नाम आने की उम्मीद लिए बैठे हैं। दूसरे सूची को लेकर पालकों में काफी चिंता दिखाई दे रही है। आरटीई के तहत नागपुर शहर में लकी ड्रा निकलने के बाद पहली सूची जारी की गई थी। जिसमें करीब 3 हजार बच्चों के एडमिशन हुए हैं। अभी भी करीब इतने ही बच्चों का एडमिशन स्कूलों में होना बाकी है। जिन बच्चों के नाम पहली सूची में नहीं आ पाए हैं। वह अभी दूसरी सूची के इंतज़ार में हैं। हांलाकी दूसरी सूची लगने में अभिभावकों को फिलहाल थोड़ा इंताजर करना पड़ सकता है। उमीद की जा रही है कि अप्रैल महीने में दूसरी सूची जाहिर की जाएगी। जिन अभिभावकों के बच्चों का पहली सूची में नाम नहीं आया है वह अब भी दूसरी सूची में नाम आने की उमीद लगाए बैठे हैं।
आरटीई की चयन प्रक्रिया करीब 1 महीना और चलनेवाली है। एसएमएस द्वारा सभी अभिभावकों को जानकारी दी जा चुकी है। बावजूद इसके अधिकांश पालक दूसरी सूची की प्रतीक्षा किए बिना अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में प्रवेश दिलाने के िलए दौड़ लगाते देखा जा रहा है।