हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन
कन्हान (नागपुर)। विधानसभा चुनाव लिए नामांकन भरने का आज आखरी दिन था. सभी राजनीति पार्टी के उम्मीदवार नामांकन भरने हेतु हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उपविभागीय कार्यालय रामटेक में पहुंचे. जहां हजारों के जमघट के कारण यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए बाधित हुयी थी. काँग्रेस के सुबोध मोहिते, रा.का. के अमोल देशमुख, भाजपा की मलिका अर्जुन रेड्डी, शिवसेना के जैसवाल, मनसे के वाडीभस्मे, बसपा के विशेष फुटाने सहित अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. पश्यात सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं हेतु भोजन व्यवस्था की गयी.
विशेष बात यह रही की रा.कां. के चंद्रपाल चौकसे को पहले फॉर्म भरने की आज्ञा मिली थी. और पार्टी के झंडे लहराने लगे. फिर अमोल देशमुख ने रा.कां से फॉर्म भरा लेकिन चौकसे ने फॉर्म नहीं भरा यह चर्चा का विषय रहा.