Published On : Sat, May 4th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

मेकोसाबाग सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल का पाटपुजन 5 मई को

Advertisement

बाबा खटियावाला की नगरी, मेकोसाबाग सिंधी कॉलोनी स्तित , ऑक्सीजन बाप्पा नाम से प्रसिद्ध मंडल का पाटपुजन 5 मई 2024 रविवार शाम 7 बजे होगा ! पाटपुजन मंडल के स्थान पर किया जाएगा !

मंडल द्वारा विशेष अतिथयों द्वारा डीप प्रजलित से शुरुवात कर गणेशजी के पाटा का पूजन किया जाएगा !

Gold Rate
23 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पाटपुजन के बाद गणेशजी की महा आरती का कार्यक्रम भी रखा गया है ! विशेष आकर्षण में कलावंत ढोल पथक एवं ध्वज पथक और भजन डी जे व लाइट प्रस्तुति की भी तैयारियां की गयी है !

Advertisement
Advertisement