“पौष शुक्ल द्वादशी, २२/०१/२०२४: आयोध्या में श्रीराम जी की ‘मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह से रूपतित, ‘मेरी बस्ती, मेरी अयोध्या’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन। शनिवार, २० जनवरी को शाम 6:30 बजे, श्री आशुतोष अडोनी का ‘कथा रामजन्मभूमिकी’ पर व्याख्यान और कारसेवकों का सम्मान।
रविवार, २१ जनवरी को शाम 6:30 बजे, श्री श्याम देशपांडे और समूह का श्रीराम भक्ति गीत कार्यक्रम। सोमवार, २२ जनवरी को सुबह ९:०० बजे, श्री माधव शिरास गुरुजी के पैरोहित्य में श्रीराम याग, और ११:०० बजे से एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीराम मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण। समापन महाप्रसाद के साथ।
श्री हनुमान मंदिर पंच समिति, श्री वटेश्वर हनुमान मंदिर, श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर, श्री संत गजानन महाराज देवस्थान, श्री जगदंबा माता देवस्थान, श्री खातखेडकर महाराज भक्त परिवार, श्री सीताराम महाराज दत्त दरबार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशवनगर प्रभात शाखा, कलासंगम कला और सांस्कृतिक मंडल, विद्या भारती नागपुर, केशवनगर सांस्कृतिक सभा, लोकजागृति मोर्चा, ज्येष्ठ नागरिक महामंडल-विदर्भ, वीनस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, एकवीरा शारदा मंडल, रेशिमबाग जिमखाना, गायत्री महिला पतसंस्था, राष्ट्र सेविका समिति-रेशिमबाग, आरोग्य भारती, नागपुर और परिसर के सभी श्रीराम भक्तों से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अपने परिवार के साथ सभी कार्यक्रमों में भागीदारी करें।”