Published On : Mon, Sep 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

चर्मकार समुदाय से भी लोग डॉक्टर, इंजीनियर बनें: गडकरी

चार्मकार सेवा संघ द्वारा मेधावी छात्र हुए सम्मानित

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चर्मकार समाज के मेधावी छात्रों के सत्कार समारोह में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के गरीब छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। चर्मकार सेवा संघ ने रविवार को शिक्षक सहकारी बैंक के सभागार में 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को गडकरी की मौजूदगी में सम्मानित किया। इस अवसर पर गडकरी ने अपने विचार रखे। चर्मकार समाज के भैयासाहेब बिघाने, मोहन मते, नरेंद्र भोंडेकर, सुभाष पारधी व अन्य मौजूद थे।

Gold Rate
Tuesday 04 March 2025
Gold 24 KT 86,100 /-
Gold 22 KT 80,100/-
Silver / Kg 95,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर बोलते हुए गडकरी ने आगे कहा कि समाज को आरक्षण मिलना चाहिए, मुझे भी लगता है कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सभी के लिए आरक्षण का मतलब किसी के लिए आरक्षण नहीं है, और भले ही आरक्षण से कुछ लाभ हुआ हो, शांति से सोचें कि क्या है इतने सालों से आरक्षण का लाभ हुआ। समाज के छात्रों को भी मेरिट लिस्ट में शामिल होना चाहिए। गडकरी ने यह भी कहा कि अगर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए तो वे भारत के महान नागरिक बन सकते हैं। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 339 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गडकरी ने कहा कि पालक गण अपने बच्चों को कौशल शिक्षा देकर अपने पैरों पर खड़े होने की शिक्षा दे, तभी समाज प्रगतिशील होगा।

Advertisement