Published On : Tue, Aug 28th, 2018

महंगे पेट्रोल-डीजल की आग से राहत नहीं, पेट्रोल 85.4 पैसे और डीजल 72.74 पैसे हुआ

Advertisement

Petrol Price, Diesel Price

नागपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. आज एक फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. डीजल में 15 पैसे और पेट्रोल में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. नागपुर में पेट्रोल की ताजा कीमत 85.4 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 72.74 रुपये प्रतिलीटर पर पहुंच गई है.

डीजल हुआ रिकॉर्ड महंगा
डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. डीजल के लिए ये और अहम है क्योंकि डीजल पर निर्भर है माल ढुलाई, पब्लिक ढुलाई भी. अगर डीजल बढ़ेगा तो समझ लीजिए कि बाजार में महंगाई भी बढ़ेगी. दूसरी अहम बात कि पेट्रोल और डीजल के बीच कीमतों का फर्क बहुत कम हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 85 रुपये के पार हो चुका है और डीजल दिल्ली में 70 के पार जाने को बेताब है.

Gold Rate
08 April 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900/-
Silver / Kg - 90,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

41 रुपये का डीजल टैक्स के बाद 70 का
सरकार कहती रही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम हम तय नहीं करते. बाजार तय करता है. लेकिन जब सरकार ये दलील देती है जब ये सच नहीं बताती है कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स से कितनी कमाई हो रही है. डीजल की कीमत है तो 41 रुपये का लेकिन टैक्स लगाकर सरकारी तेल कंपनियां 70 रुपये प्रति लीटर बेच रही हैं. सरकार एक लीटर पर करीब 29 रुपये की कमाई कर रही है.

डीजल पर कहां कितना टैक्स?
डीजल की कीमत- 41.04 रुपये
केंद्र सरकार का टैक्स- 15.33 रुपये
राज्य सरकार का टैक्स- 10.16 रुपये
कुल टैक्स- 25.49 रुपये
डीलर कमीशन- 2.51 रुपए
कुल कीमत- 69.04 रुपये
(20 अगस्त दिल्ली का रेट)

38 रुपये का पेट्रोल टैक्स के बाद 77 का

पेट्रोल का भी यही हाल है, 38 रुपये का एक लीटर पेट्रोल सरकार 77 रुपये में बेच रही है.

पेट्रोल पर कहां कितना टैक्स?
पेट्रोल की कीमत- 37.93 रुपये
केंद्र सरकार का टैक्स- 19.48 रुपये
राज्य सरकार का टैक्स- 16.47 रुपये
कुल टैक्स- 35.95 रुपये
डीलर कमीशन- 3.61 रुपये
कुल कीमत- 77.49 रुपये
(20 अगस्त दिल्ली का आंकड़ा)

8 महीने में करीब 10 रुपये बढ़ी डीजल की कीमत ( दिल्ली का आंकड़ा )
1 जनवरी- 59.70
1 फरवरी- 64.11
1 मार्च- 62.25
1 अप्रैल- 64.58
1 मई- 65.93
1 जून- 69.20
1 जुलाई- 67.38
1 अगस्त- 67.82
27 अगस्त- 69.32
28 अगस्त- 69.46

Advertisement
Advertisement