Published On : Thu, Mar 9th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Crude Oil के भाव में गिरावट

क्या पेट्रोल-डीजल भी हो जाएगा सस्ता? चेक करें आज का रेट
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में तेज बढ़त के बाद एक बार फिर गिरावट सामने आई है. इसमें लगभग डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (9 मार्च) ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 83 डॉलर प्रति बैरल से कम है, जो पिछले दिनों 86 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था. इसके साथ ही रोज की तरह देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपडेट कर दी गई हैं. आइये जानते हैं कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (9 मार्च) ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 82.65 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जो बीते सप्ताह 86 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 76.62 डॉलर प्रति बैरल पर है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

बता दें कि मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं. ऐसे में सवाल है कि कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी आखिर भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट क्यों नहीं आई और तेल कंपनियां कब तक कीमतें स्थिर रखेंगी? लेकिन फिलहाल इन कीमतों में तब्दीली के कोई आसार नहीं है.

Today’s Rate
Thursday 07 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,000 /-
Gold 22 KT 71,600 /-
Silver / Kg 91,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महानगरों में तेल की कीमत
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement