Advertisement
नागपुर: शिवरात्रि के अवसर पर टेकड़ी रोड स्थित मुंडा महादेव मंदिर में शिवरात्रि पूजन का आयोजन किया गया है. शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह से ही भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर शिवजी की सेज सजाई जाएगी. दिन भर भक्तों में फलाहार का वितरण होगा.
शाम को 5 बजे भगवान शिव की बारात मंदिर परिसर से निकाली जाएगी. बारात सीताबर्डी होते हुए लोहापुल के मार्ग से वापस मुंडा देवल मंदिर परिसर पहुंचेगी. शोभायात्रा में सजीव झांकियां प्रस्तुत की जाएगी. भजन मंडलियों द्वारा शिवजी के भजन किए जाएंगे.
इस अवसर पर भक्तों में ठंडाई का वितरण किया जाएगा. 22 फरवरी की शाम को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मंे उपस्थिति की अपील भक्तों से की गई है.