Published On : Sat, Nov 1st, 2014

वनसड़ी : जेष्ठ नागरिकों की पिकनिक

Advertisement


ऐतिहासिक स्थल, सिमेंट उद्योग को भेंट

Picnic of Elderly persons
वनसड़ी (चंद्रपुर)।
जेष्ठ नागरिक संघ, चंद्रपुर की ओर से जेष्ठ नागरिकों की एकदिवसीय पिकनिक निकाली गई। उन्होंने कोरपना और जीवती तालुका के ऐतिहासिक स्थल और सिमेंट उद्योग को भेंट दी.

एकदिवसीय पिकनिक में माणिकगड किल्ला, विष्णु मंदिर, अमलनाला डैम, माणिकगड सिमेंट उद्योग को भेंट देकर जेष्ठ नागरिकों ने वहाँ की जानकारी प्राप्त की. आधी उम्र में अपने शौक को पूरा करने के लिए गत अनेक वर्षों से जेष्ठ नागरिक संघ की ओर से पिकनिक निकाली जाती है. इस पिकनिक में 50 जेष्ठ नागरिक शामिल थे. जिसके लिए सर्च फाउंडेशन चंद्रपुर की ओर से निशुल्क पिकनिक का आयोजन किया गया.

Gold Rate
Wednesday 15 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,400 /-
Gold 22 KT 72,900/-
Silver / Kg 89,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Picnic of Elderly persons (3)
अपने जीवन को अपने तरीके से जीने और अपने शौक को पूरा करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया. पिकनिक का नेतृत्व गोपालराव सातपुते ने किया इस दौरान उनके नेतृत्व में शालिनी हिंगाने, सविता पारखी, अनंत हिंगाने, श्रीधर बल्की, भाऊराव सागनकर, भगत, दाने, अन्ना जोशी, दत्तूवार, बोबडे आदि उपस्थित थे. इसकी सफलता के लिए इंजी. दिलीप, संदीप कावड़े, मनोज गोरे आदि ने सहकार्य किया.

Picnic of Elderly persons (2)

Advertisement