नागपुर: लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रियदर्शनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी नचिकेत गौरिहार, साकेत चतुर्वेदी, इन्होने आय. आय.टी खड़गपुर के उत्क्रांति १८ में इनोवेशन इवेंट में भाग लिया था. यह इवेंट में भाग लेने के लिए पि.आय.इ.टी में पाइथन भाषा का कार्यशाला आयोजित की गयी थी.
जिसमे से इस दो विद्यार्थीयो का चयन हुआ फिर दूसरे राउंड के लिए एप्टीटुड टेस्ट हुआ. जिसमे प्रथम क्रमांक लेकर तीसरे राउंड स्थान प्राप्त कर के इन्होने स्मार्ट पार्किंग सिस्टम इस आईडिया पर इन्होने मशीन लर्निंग से पार्किंग के लिए रिक्त जगह ढूंढ सकेंगे और डीप लर्निंग से वेहिकल इनफार्मेशन के डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे. इस पर इन्होने प्रदर्शन दिया और आखिरी राउंड में स्थान प्रपात किया आखरी राउंड में डिबेट कम्पटीशन था जिसमे इन्होने अपनी आईडिया पर डिबेट किया और अपनी पूरी आईडिया को लग वाली सभी पर्याप्त सोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर संस्था के अदकश्य डॉ. सतीश चतुर्वेदी, सचिव आभा चतुर्वेदी, डायरेक्टर दुष्यंत चतुर्वेदी, डायरेक्टर अभिजीत देशमुख, प्राचार्य डॉ. विवेक नानोटी, उप-प्राचार्य. डॉ. जी. ऍम. आसुटकर, विभाग प्रमुख डॉ. प्रकाश प्रसाद, इन्होने अभिनन्दन किया और इस जीत का श्रेय उन्होंने संजय चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, प्रदीप गौरिहार, रंजना गौरिहार इनको दिया.