नागपुर: नागपुर महानगर पालिका ख़स्ताहाल अर्थव्यवस्था के दौर से गुजर रही है। हालत ये है की शहर में विकास काम को पूरा करने के लिए और प्रशासन के संचालन के लिए बैंक से फिर कर्ज लेने का फैसला लिया गया है। चुनौतीपूर्ण हालात के बीच मनपा की तिजोरी की चाभी पहली बार नगरसेवक बने, युवा और मुख्यमंत्री के करीबी वीरेंद्र (विक्की) कुकरेजा के हाँथो में पार्टी द्वारा सौंपी गयी है।
अगला वर्ष आम चुनाव का है ऐसे में उन पर पार्टी द्वारा जताया गया भरोषा और विकास कामों को अधिक गति देकर उन्हें निपटाने की ज़िम्मेदारी उन पर और बढ़ जाती है। स्थाई समिति अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कुकरेजा ने मनपा की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कर संकलन पर ज्यादा ध्यान देते दिखाई दे रहे है। इसके अलावा एनआइटी के विश्वस्त का पदभार लेने के बाद उन्होंने झोपड़पट्टी निवासियों को स्थाई निवास पट्टे वितरित करने पर अधिक ध्यान दिया है।