नागपुर: यवतमाल में फिर एक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम और सीएम पर निशाना साधा है। पटोले ने कहाँ कि बीजेपी की सरकार और उसके नेताओं ने संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर दी है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई किसान आत्महत्या करता है और उसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरता हो। यह बातें बताती है की किसान कितना लाचार और बेबस हो चुका है। जिस यवतमाल में हाल के दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या की और उसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया उसी जिले में किया गया वादा वर्त्तमान सरकार भूल चुकी है।
पटोले पहले भी किसानों की आत्महत्याओं को लेकर पीएम,सीएम पर हत्या का मामला दर्ज करने की माँग उठा चुके है। अब जब मंगलवार को आत्महत्या करने वाले 50 वर्षीय किसान शंकर भाऊराव चायरे की पुत्री ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करने की माँग की है तब पटोले अपनी माँग को और पुख़्ता ढंग से उठा रहे है। पटोले ने कहाँ की लोकतंत्र में आम नागरिक की हैसियत से किसान की पुत्री को मिले अधिकार का पालन होना चाहिए। अगर पुलिस किसी दबाव में आकर एफआयआर नहीं करती है तो खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आदेश देना चाहिए की पीड़िता को न्याय मिले।