Advertisement
नागपूर: जनवरी के महीने में बैगलिफ्टिंग कर पांच लाख रूपए नगद लूटने वाले आरोपियों को गिरफ़्तार करने में पुलिस को कामियाबी मिली है। शहर की कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दशहरा रोड भूतिया दरवाजा निवासी 19 वर्षीय अरशद शेख मोहम्मद लतीफ़ और उसके साथी 20 वर्षीय गंगा प्रशांत काकड़े निवासी शारदा नगर हुडकेश्वर को गिरफ़्तार किया था।
रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसमे उन्होंने जनवरी में लकड़ा पुल से पांच लाख रूपए लूटने की वरदाता को काबुल किया। आरोपियों के कबूलनामें के बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को लकड़गंज पुलिस को सौप दिया गया। आरोपियों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया वो इलाका लकड़गंज पुलिस के अधीन आता है। दोनों आरोपियों से लूटी गई रकम की जानकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस कर रही है।