Advertisement
नागपुर- सोमवार 15 मार्च से 21 मार्च तक नागपुर शहर में लॉकडाउन लग चुका है. कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने के बाद कड़े लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था. जरूरी चीजों को और कुछ कर्मियों को छोड़कर बेवजह घूमनेवालों पर पुलिस की ओर सख्त कार्रवाई की शुरुवात हो चुकी है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बर्डी स्थित वैरायटी चौक का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिए.
उन्होंने नागपुर की जनता से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करे और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले. निकलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी उन्होंने दी है.