Published On : Sun, May 30th, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने के दौरान गणेशपेठ का पुलिस कॉन्स्टेबल झुलसा , अधिकारी बाल बाल बचे

नागपुर – महल स्थित देवेड़िया भवन के सामने कांग्रेस आमदार विकास ठाकरे तथा अभिजीत वंजारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के तरफ से महंगाई , पेट्रोल की बढतोरी तथा कोरोना की विफलता के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला जलाया गया.

Gold Rate
Wednesday 26Feb. 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुतला जलाने के दौरान पुलिस द्वारा विरोध करने पर गणेशपेठ के पुलिस कांस्टेबल दादाजी जाम्भूलकर यह बुरी तरह झुलस गए साथ ही वहां मौजुद पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रल्हाद शिंदे यह भी झुलसने से बाल बाल बच गए सूत्रों के अनुसार पुलिस सिपाही का इलाज मेयो अस्पताल में शुरू है , आगे की कार्रवाई गणेश पेठ पुलिस कर रही है

Advertisement