Advertisement
नागपुर – महल स्थित देवेड़िया भवन के सामने कांग्रेस आमदार विकास ठाकरे तथा अभिजीत वंजारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के तरफ से महंगाई , पेट्रोल की बढतोरी तथा कोरोना की विफलता के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला जलाया गया.
पुतला जलाने के दौरान पुलिस द्वारा विरोध करने पर गणेशपेठ के पुलिस कांस्टेबल दादाजी जाम्भूलकर यह बुरी तरह झुलस गए साथ ही वहां मौजुद पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रल्हाद शिंदे यह भी झुलसने से बाल बाल बच गए सूत्रों के अनुसार पुलिस सिपाही का इलाज मेयो अस्पताल में शुरू है , आगे की कार्रवाई गणेश पेठ पुलिस कर रही है