नागपुर. पुलिस ने शनिवार देर रात मिली जानकारी के आधार पर जरीपटका परिसर में स्थित द हेड क्वार्टर बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारा. यहां ग्राहक हुक्के का सेवन करते मिले. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों में दयानंद चौक निवासी शुभम अशोककुमार केवलरामानी (26), चावला चौक जरीपटका निवासी तरुण दीपक करमचंदानी (30), समतानगर निवासी कृष्ण धनराज पाटिल (23) और सिद्धार्थनगर, महादुला निवासी जितेंद्र मुरलीधर मडामे (30) का समावेश है.
इस बार और रेस्टोरेंट का मालिक कोई और है. शुभम के साथ रेंट एग्रीमेंट बनाकर हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बार एंड रेस्टोरेंट की आड़ में द हेड क्वार्टर में ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है. खबर के आधार पर रात 1 बजे के दौरान पुलिस ने छापा मारा. पहले माले पर स्थित हॉल में प्रवेश करने पर 2 टेबल पर ग्राहक हुक्का पीते दिखाई दिए. पुलिस के आने की भनक लगते ही तरुण करमचंदानी ने हुक्के के पॉट और फ्लेवर छिपाना शुरू कर दिया.
पुलिस ने पूरे बार की तलाशी ली. जांच के दौरान 10 हुक्का पॉट और पाइप, बड़े पैमाने पर तंबाकू सहित अलग-अलग हुक्का फ्लेवर के पैकेट और नोजल सहित 14,930 रुपये का माल जब्त किया गया. देर रात हुई पुलिस की कार्रवाई से परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कोटपा एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
डीसीपी मनीष कलवानिया और एसीपी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर वैभव जाधव, पीएसआई रूपाली फटिंग, हेड कांस्टेबल दीपक बिंदाने, गजानन, रामचंद्र, अमोल, नरेश, आसिफ, विजय और राहुल ने कार्रवाई की.