अर्धनग्न लड़कियों, महंगी शराब | के साथ हो रहा था ‘स्नेह मिलन’
File Pic
नागपुर: जांबाज कार्रवाइयों के लिए शहर में विख्यात हो चुके डीसीपी गजानन शिवलिंग राजमाने ने अपने नाइट राउंड के दौरान हिंगणा थाना क्षेत्र के तहत जामठा स्थित वीसीए क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित एक फॉर्म पर चल रही रंगारंग पार्टी पर कल देर रात ‘करारा छापा मारकर १० लाख से अधिक का माल बरामद किया। स्नेह मिलन’ के बहाने चल रही इस रंगारंग पार्टी में जब डीसीपी राजमाने और उनके तमाम • पुलिस साथी पहुंचे तो लड़कियां बेहद शर्मनाक ‘अर्धनग्न’ से भी भयंकर हालत में थीं। पुलिस ने आयोजकों सहित १५ से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में व्यस्त थी।
जामठा स्थित वीसीए स्टेडियम के समय छगन पटेल का गिरनार’ नामक फॉर्म हाउस है। यहां रविवार को शाम ४ बजे से एक गेट टू गेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजकों ने इसके लिए ‘विशेष’ इंतजाम किए थे। बाहरी लड़कियों के रूप में • शबाब के अलावा शराब और कबाब का जबर्दस्त बंदोबस्त किया गया था। कल डीसीपी गजानन शिवलिंग राजमाने का नाइट राउंड था। बताते हैं कि उन्हें किसी ने गिरनार फॉर्म हाउस में रेव पार्टी चलने की जानकारी दी।
इसके बाद डीसीपी राजमाने ने जाल बिछाया तथा देर रात लगभग ११.१५ बजे गिरनार पर छापा मार दिया। पुलिस जिस समय वहां पहुंची तो डीजे की धुन पर अर्धनग्न से भी भयंकर हालत में लड़कियां थिरक रही थीं। शराब की गंगा बह रही थी और इस शराब के नशे में कुछ लोग लड़कियों के साथ विचित्र अवस्था में डांस कर रहे थे। आयोजकों ने एक जाइलो में शराब की कई बोतलें रखी थीं और बताते हैं कि वहां एक पैग ४०० से ६०० रुपये में बेचा जा रहा था।
आयोजकों ने हालांकि शाम ४ से रात १० बजे तक शराब परोसने का लाइसेंस एक्साइज विभाग से ले रखा था लेकिन शराब की बिक्री रात ११ बजे के बाद तक जारी थी। पुलिस को रेव पार्टी के कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस ने आयोजक आमिन खान, शिव वडेट्टीवार, वाजुरकर के अलावा अन्य कई लोगों को आरोपी बनाया है। शराब, डीजे सहित १५ लाख से अधिक का माल जब्त किया गया।