Published On : Wed, Sep 20th, 2017

हातभट्टी पर पुलिस ने कि शापेमारी 280 लीटर महुआ शराब बरामद।

काटोल: रस्ते से मोटर साइकिल पर ले जा रही 1260 मी. ली. देशी शराब सात आरोपी को किया गिरफ्तार.महुआ शराब निकाल ने केलिए रखा गया 1640 लीटर सडवा किया नष्ट.काटोल शहर में बड रये अवैध धंदो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नय से काटाेल पुलिस स्टेशन में थानेदार सतिश सिंह राजपूत इन्होंने यह मोहीम प्रारंभ कि रोज सुबह सम्पूर्ण शहर मुआयना कर आढावा ले रहे. दिनांक 19 सितंबर 2017 को सुबह 5.

50 को तहसिल के डोंगरगाव ग्राम के बेड़े पर उपविभागिय पुलिस अधिकारी विक्रम कदम इनके मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीशसिंह राजपूत इन्होंने पुलिस उपनिरीक्षक शेषराव राठोड, गजानन तेलरांधे, सोनाली गोरे, नागुलवार इनके साथ डीबी स्काॅट और आरसीबी एवं पुलिस कर्मियों को साथ लेकर दालें गये धाडसतर अभियान में 280 लीटर महुआ और 1260 मी. ली.

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

देशी शराब कुलमिलाकर 1 लाख 70 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद कर 9 आरोपींयो गिरफ्तार कर काटाेल न्यायालय में पेश किया गया जिसमें न्यायालय ने आरोपींयो पुलिस कस्टडी सुनाई है जिसमें आरोपी सत्यपाल, विजेंद्र, मनोज, अमरसिंग, महेंद्रसिंग, उमेश, शहंशाह, गुड्डू, इनको मध्यवर्गीय कारागृह में रवाना किया गया जिस प्रकार यह कारवाई कि गई वैसीस कार्रवाई काटाेल शहर में प्रारंभ है. जिससे अवैध दारूबंदी को लगाम लगाने की मांग जोर कर रही है।

Advertisement