नागपुर: क़ानूनी की पढ़ाई करने के बाद बार कौंसिल में नए वकीलों के रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया की जाती है. इस प्रक्रिया के कारण नए वकीलों को काफी मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सत्यापन के दौरान नए वकीलों को प्रैक्टिस से अलग रहना पड़ता है.
नए वकीलों को असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ आवाज उठाने में उनके फसने की संभावना होती है.
इन सभी परेशानियों को लेकर एबीवीपी की ओर से महाराष्ट्र गोवा बार कौंसिल के सदस्य एड. पारिजात पांडे को निवेदन दिया गया है. इस दौरान यह मांग की गई की नए वकीलों के रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को हटाया जाए.
जिससे की नए वकीलों को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी न हो. इस दौरान एबीवीपी के नागपुर महानगर मंत्री अमित पटले समेत शहर के विभिन्न लॉ कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे.